Satyajeet Dubey's Mother tests Postive for COVID-19, admitted to Nanavati Hospital | वनइंडिया हिंदी

2020-05-17 237

Actor Satyajeet Dubey recently took to Instagram to reveal to his fans that his mother had been diagnosed with Covid-19. The actor who is currently in isolation with his sister, opened up about the diagnosis in a recent interview.The actor said that his mother had a migraine attack, shivering. When he took her to the hospital the Covid-19 test came out positive.

सत्यजीत दुबे की मम्मी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सत्यजीत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है.सत्यजीत ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने लिखा-बीते कुछ दिन मेरी मां, बहन और मेरे लिए थोड़े मुश्किल साबित हुए हैं. कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी.

#SatyajeetDubey #SatyajeetDubeyMother #Covid-19